kandhe par do veer bithakar chale veer hanuman bhajan / ऐसे भक्त कहाँ कहाँ जग मे ऐसे भगवान भजन lyrics

ऐसे भक्त कहा कहा जग में ऐसे भगवान हिंदी लिरिक्स

ऐसे भक्त कहा कहा जग में ऐसे भगवान
ऐसे भक्त कहा कहा जग में ऐसे भगवान
 
काँधे पर दो वीर बिठा कर चले वीर हनुमान
ओ… काँधे पर दो वीर बिठा कर चले वीर हनुमान
 
राम पयो ग़ज हनुमत हंसा,
अति प्रसन सुनी नाथ प्रशन्न सा
निश दिन रहत राम के द्वारे राम महानिधि  कपि रखवाले
राम चन्दर हनुमान चकोरा चितवत रहत राम की ओरा
भक्त शिरोमणि ने भक्त वत्सलय को लिया पहचान
भक्त शिरोमणि ने भक्त वत्सलय को लिया पहचान
काँधे पर दो वीर बिठा कर चले वीर हनुमान
ओ… काँधे पर दो वीर बिठा कर चले वीर हनुमान
 
राम लखन अरु हनुमान वीरा
मानहु पारथी संमुत हीरा
तीनो होत शुशोभित ऐसे तीन लोक एक संग हो जैसे
पुलकित दास नैन जरछयो
अक्श नीर सुख हनुमत पायो
आज नहीं जग में कोई बजरंगी सा धनवान
आज नहीं जग में कोई बजरंगी सा धनवान
काँधे पर दो वीर बिठा कर चले वीर हनुमान
ओ… काँधे पर दो वीर बिठा कर चले वीर हनुमान
 
विधिया वान गुनी अति चातुर राम काज करबे को आतुर
आपण तेज सवहारो आपे तीनो लोक हाथ से कांपे
दुर्गम काज जगत के जेते सुगम अनुग्रह तुम्हरे तेते
प्रभुवर से मांगो सदा पद सेवा को वरदान 
प्रभुवर से मांगो सदा पद सेवा को वरदान 
काँधे पर दो वीर बिठा कर चले वीर हनुमान
ओ… काँधे पर दो वीर बिठा कर चले वीर हनुमान

Bhajan Lyrics

Hello friends, We provides All types of hymns and Bhajan Lyrics, reading which your mind will become pure and cheerful. The purpose of making this Bhajan Lyrics here is that on this one platform you will get all the lyrics of Bhajan, Lyrics of Aarti, Lyrics of Chalisa as well as Lyrics of Desh Bhakti. I hope you will like Bhajan Lyrics very much.

error: