चलो बुलावा आया है !! Chalo bulava aaya hai – नरेन्द्र चंचल Lyrics

चलो बुलावा आया है !! Chalo bulava aaya hai – नरेन्द्र चंचल Lyrics

 

Singer नरेन्द्र चंचल
Music लक्ष्मीकान्त प्यारेलाल
Song Writer आनंद बक्शी

माता जिनको याद करे वोह लोग निराले होते है
माता जिनका नाम पुकारे किस्मत वाले होते है
चलो बुलावा आया है
माता ने बुलाया है
चलो बुलावा आया है
माता ने बुलाया है
चलो बुलावा आया हैं
चलो बुलावा आया हैं
माता ने बुलाया हैं

जय माता दी

चलो बुलावा आया हैं
माता ने बुलाया हैं
हो ुणछे पर्वत पे रानी माँ ने दरबार लगाया है
चलो बुलावा आया हैं
माता ने बुलाया हैं
जय माता दी
चलो बुलावा आया हैं
माता ने बुलाया हैं

सारे जग में एक ठिकाना सारे गम के मारो का
सारे जग में एक ठिकाना सारे गम के मारो का
हो
रास्ता देख रही है माता अपनी आँख के तारों का
रास्ता देख रही है माता अपनी आँख के तारों का
हो
मस्त हवाओं का एक झोंका यह संदेशा लाया है
चलो बुलावा आया है माता ने बुलाया हैं
जय माता दी
जय माता दी
जय माता दी
कहते जाऊं
जय माता दी
जय माता दी
जय माता दी
कहते जाऊं

जय माता दी
जय माता दी
कहते जाओ आने जाने वालों को
चलते जाऊं तुम मत देखो अपने पाँव के छालों को
चलते जाऊं तुम मत देखो अपने पाँव के छालों को
हो
जिसने जितना दर्द सहा है उतना चाईं भी पाया है
चलो बुलावा आया है
माता ने बुलाया है
जय माता दी

वैष्णो देवी के मंदिर में
वैष्णो देवी के मंदिर में
लोग मुरादें पाते है
वह रोते रोते आते हैं हँसते हँसते जाते हैं
वह रोते रोते आते हैं हँसते हँसते जाते हैं
हो
मैं भी मांग के देखु
जिसने जो मांगा वह पाया हैं
चलो बुलावा आया है
माता ने बुलाया है
जय माता दी

मैं भी तोह एक माँ हुँ माता
माँ ही माँ को पहचाने
मैं भी तोह एक माँ हुँ माता
माँ ही माँ को पहचाने
बेटे का दुःख क्या होता है और कोई यह क्या जाने
हो
उसका खून मैं देखूँ कैसे जिसको दूध पिलाया हैं
हो चलो बुलावा आया है माता ने बुलाया है
हो चलो बुलावा आया है माता ने बुलाया है

चलो बुलावा आया है माता ने बुलाया है
चलो बुलावा आया है माता ने बुलाया है
तोह प्रेम से बोलो
जय माता दी
सारे बोलो
जय माता दी
जय माता दी
जय माता दी
वैष्णो रानी
जय माता दी
हम पे कल्याणी
जय माता दी
माँ भोली भाली
जय माता दी
माँ शेरों वाली
जय माता दी
झोली भर देती
जय माता दी
संकट हर लेती
जय माता दी
जय माता दी.

Bhajan Lyrics

Hello friends, We provides All types of hymns and Bhajan Lyrics, reading which your mind will become pure and cheerful. The purpose of making this Bhajan Lyrics here is that on this one platform you will get all the lyrics of Bhajan, Lyrics of Aarti, Lyrics of Chalisa as well as Lyrics of Desh Bhakti. I hope you will like Bhajan Lyrics very much.

error: