Status on Holi

Holi, a festival of colors, a festival of celebration, a festival to cherish, a festival to forget old disputes and to make new friends. Because Holi is a very special festival for Indians so enjoy this bright, joyful and colorful holi with your friends, family members and loved ones and share our best and latest collection of Holi Status in hindi, Holi Wishes, Holi Shayari, Holi Quotes, Facebook and Whatsapp Holi Status with images, Holi SMS, with them.

मथुरा में होली

मथुरा की खुशबू, गोकुल की बहार,
वृंदावन की सुगंध, बरसाने की फुहार,
राधा की उम्मीद, कान्हा का प्यार,
मुबारक हो आपको होली का त्योहार।

गालों पे रंग

भिगा के तुझे पानी में,
तेरे साथ भीग जाना है,
हो कर रंगों से रंगीन आज,
अपने गालों से रंग तेरे गालों पे लगाना है।

होली का सुरूर

खुशियाँ हो ओवरफ्लो,
मस्ती कभी न हो लो,
दोस्ती का सुरूर छाया रहे,
जेब में भारी माया रहे,
शोहरत की हो भरमार,
ऐसे आये आप के लिए होली का त्योहार।

बोलो हैप्पी होली

छोड़ो गिले शिकवे बोलो मीठी बोली,
भर के पिचकारी आई मस्तों की टोली,
मेरे दोस्त मेरे हमजोली,
सारे बोलो हैप्पी होली।

अपनों का प्यार

गुलाल का रंग, गुब्बारों की मार,
सूरज की किरण, खुशियों की भरमार,
चाँद की चाँदनी, अपनों का प्यार,
मुबारक हो आपको रंगों का त्योहार।

रंगों से जुकाम

रंग बरसे भीगे चुनरवाली रंग बरसे,
ओ रंग बरसे भीगे चुनरवाली रंग बरसे,
अरे रंग बरसे भीगेचुनर वाली…
अब घर जाओ नहीं तो जुकाम हो जायेगा।

थोडा सा रंग

खा के गुजिया,
पी के भंग,
लगा के थोडा-थोडा सा रंग,
बजा के ढोलक और मृदंग,
खेलें होली हम तेरे संग।
“होली मुबारक”

रंगीन होली

पूनम का चाँद रंगों की डोली,
चाँद से उसकी चांदनी बोली,
खुशियों से भर दे सबकी झोली,
मुबारक हो आप को रंगों की होली।
“हैप्पी होली!”

सतरंगी होली

लाल रंग आप के गालों के लिए,
काला रंग आप के बालों के लिए,
नीला रंग आप की आँखों के लिए,
पिला रंग आप के हाथों के लिए,
गुलाबी रंग आप के सपनों के लिए,
सफ़ेद रंग आप के मन के लिए,
हरा रंग आप के जीवन के लिए,
होली के इन सात रंगों के साथ आपकी जिंदगी रंगीन हो,
इसी विश के साथ “हैप्पी होली”।

एक दूजे का प्यार

रंगों में मिला के दोस्ती और प्यार,
गले मिल के एक दूजे से यार,
हाथ में लेकर भांग और शराब,
मुबारक हो आप को ये होली का त्यौहार।

रंगों का त्यौहार

पिचकारी की धार हो आप पे,
रंगों की बौछार हो आप पे,
खुश रहें आप और आप का परिवार,
मुबारक हो आप को होली का त्यौहार।

रंगों भरी होली

फ़ालगुन का महीना, वो मस्ती के गीत,
रंगों का मेल, वो नटखट सा खेल,
दिल से निकलती है ये प्यारी सी बोली,
मुबारक हो आपको ये रंगों भरी होली।

होठों का रंग

बाहों में भरकर पूछा था उन्होंने कि,
कौन सा रंग लगाऊ तुम्हें,
मैंने भी कह दिया कि,
मुझे सिर्फ तुम्हारे होठों का रंग पसंद है।

हैप्पी होली

होली के खूबसूरत रंगों की तरह,
आपको और आपके पूरे परिवार को,
हमारी ओर से बहुत-बहुत,
रंगों भरी, उमंगो भरी शुभकामनाये।

होली की खुशियां

प्यार के रंग उड़ाए पिचकारी,
रंग से रंग जाये दुनिया सारी,
होली के रंग आप के जीवन को रंग दें,
यह शुभकामनाएं हैं हमरी।

होली का पैगाम

गुल ने गुलशन से गुलफाम भेजा है,
सितारों ने आसमान से सलाम भेजा है,
मुबारक हो आप को यह होली का त्यौहार,
हमने तहे दिल से यह पैगाम भेजा है।

“हैप्पी होली”

होली तुम्हारे साथ

होली, होली होती है उसे दिवाली मत समझना,
हम तुम्हारे घर आयें तो हमें मवाली मत समझना।

इस बार की होली

इस बार होली एेसी बनाऊंगा,
खुद को कर के काला, पीला तेरी गली पहुच जाऊंगा,
तू सोचती रह जाएगी,
और तेरे भाई के सामने तुझे रंग लगा जाऊंगा।

सब रंगे आपको

हर रंग आप पे बरसे,
हर कोई आपसे होली खेलने को तरसे,
रंग दें आपको सब इतना,
कि आप रंग छुड़ाने को तरसे।

“वेरी हैप्पी एंड कलरफुल होली”

होली और प्यार

खुदा करे कि इस बार होली ऐसी आए,
बिछड़ा हुआ मेरा प्यार मुझे मिल जाए,
मेरी दुनिया तो रंगीन है सिर्फ उस से,
काश वो आए और चुपके से गुलाल लगा जाए।

होली पे दोस्ती

होली रंगों का त्यौहार है दुनिया है रंग बिरंगी,
प्यार के रंग से भर लो जीवन दुश्मन हो या हो संगी।

“होली की शुभकामनाएं”

प्यार भरी होली

पिचकारी की धार,
गुलाल की बौछार,
अपनों का प्यार,
यही है यारों होली का त्यौहार।

“आपको और सभी सदस्यों को होली की शुभकामनाएं”

सतरंगी जीवन

प्यार, स्नेह, सम्पन्नता, दुलार,
मोहब्बत, सद्भावना, सदाचार,
इन सात रंगों की रहे बौछार,
आज का दिन लाये आपके जीवन में सतरंगी बहार।

रंगों का प्यार

ये जो रंगों का त्यौहार है,
इस दिन ना हुए लाल पीले तो ज़िन्दगी बेकार है,
रंग लगाना तो इतना पक्का लगाना,
जितना पक्का तेरा मेरा प्यार है।

रंगों की बहात

वसंत ऋतु की बहार,
चली पिचकारी उड़ा गुलाल,
रंग बरसे हैं नीले हरे और लाल,
मुबारक हो आपको होली का त्यौहार।

रंगों वाली होली

खाना पीना रंग उड़ाना,
इन रंगों की धुंध में हमें न भुलाना,
गीत गाके खुशियाँ मनाओ, बोलो मीठी बोली,
हमारी तरफ से मुबारक हो आपको हैप्पी होली।

होली का प्यार

होली का गुलाल हो,
रंगों की बहार हो,
गुझिया की मिठास हो,
एक बात खास हो,
सब के दिल में प्यार हो।

“हैप्पी होली टू यू एंड योर फैमिली।”

होली का त्यौहार

लाल गुलाबी रंग हैं झूम रहा संसार,
सूरज की किरण खुशियों की बहार,
चाँद की चांदनी अपनों का त्यौहार,
शुभ हो आप सबको ये रंगों का त्यौहार।

होली के दिन

नदियों ने बहना छोड़ दिया,
बादलो ने बरसना छोड़ दिया,
होली को बाकी हैं दो दिन,
फिर तुमने अभी से क्यों नहाना छोड़ दिया।

होली की शुभकामनाएं

होली के खूबसूरत रंगों की तरह
आपको और आपके पूरे परिवार को
हमारी तरफ से बहुत बहुत रंगों भरी शुभकामनाएं।

खुशियों वाली होली

रंगों के त्यौहार में सभी रंगों की हो भरमार,
ढे़र सारी खुशियों से भरा हो आप का संसार,
यही दुआ है मेरी भगवन से हर वार,
होली पे खुश रहें आप और आप का परिवार।

होली का स्नेह

प्यार के रंग से भर लो पिचकारी,
स्नेह के रंग से रंग दो दुनिया सारी,
ये रंग न जाने कोई जाति न कोई बोली,
आपको एडवांस मे हैप्पी होली।

होली की टोली

निकलो गलियों में बना कर टोली,
भीगा दो आज हर एक की झोली,
कोई मुस्कुरा दे तो उसे गले लगा लो,
वरना लगा दो उसके रंग कह के हैप्पी होली।

होली मुबारक

होली आयी रंगों की बहार लाई, रंग से बचने को सब खेले आँख मिचौली,
कोई हम से बच न पायेगा, ये है रंग बिरंगी होली।

आपको और आपके परिवार को होली की ढेर सारी शुभकामनाये।

error: