कटु सत्य वचन स्टेटस शायरी सुविचार इन हिंदी 2023 [101+] Satya Vachan Quotes With Images

Satya Vachan In Hindi – पढ़िये बेस्ट सत्य वचन हिन्दी मे। Find Great Collection Of Top Life Changing Hindi Quotes With Images, Anmol Vichar, Hindi Suvichar And Motivational Thoughts In Hindi.
satya vachan in hindi
Satya Vachan In Hindi

बहेतरीन जिंदगी बदल देने वाले सत्य वचन हिन्दी मे

हजार मील के सफर की शुरुआत
एक छोटे कदम से होती है….
मनुष्य वही श्रेष्ठ होता है जो
कठिनाईयों में भी राह निकाल लेता है |

सत्य वचन

लोगों को सुनाने के लिए अपनी आवाज ऊँची मत करिए
बल्कि अपना व्यक्तित्व इनता ऊंचा बनाइए
कि लोग आपकी आवाज सुनने की तमन्ना करें

success quotes in hindi
Success Quotes In Hindi

कटु सत्य वचन

लोग चाहते हैं कि आप बेहतर करें, लेकिन ये भी सत्य है कि, वो कभी नहीं चाहते कि आप उनसे बेहतर करें |

सत्य विचार

पेट में गया जहर सिर्फ एक व्यक्ति को मारता है और कान में गया जहर सैकड़ो रिश्तों को मारता है |

motivational shayari in hindi
Motivational Shayari In Hindi

सत्य वचन शायरी

छोटी सी जिंदगी है; हर बात में खुश रहो !
आने वाला कल किसने देखा है; अपने आज में खुश रहो

सत्य वचन हिन्दी

दूब, की तरह छोटे बने,
जब घास-पात जल जाती है
तब भी दूब, जस की तस
बनी रहती है |

hindi suvichar
Hindi Suvichar

अच्छे वचन

समय किसी का नहीं हैं | वह किसी के पास नहीं ठहरता |
जो समय बीत जाता है वह वापस नहीं लौटता है |

जीवन का सत्य

एक सच्चाई
यदि आप के अच्छे कार्य पर
कोई संदेह करता है, तो करने देना;
क्योंकि
शक सदा सोने की शुद्धता पर ही होता है |

life changing status in hindi
Life Changing Status In Hindi

अनमोल वचन फोटो

जो हो गया उसे सोचा नहीं करते; जो मिल गया उसे खोया नहीं करते;
हासिल उन्हें होती है सफलता; जो वक्त और हालात पर रोया नहीं करते |

Satya Vachan In Hindi

बुराई से असहयोग करना
मनुष्य का परम कर्तव्य है |

Katu Satya In Hindi

सम्बन्ध पर “सत्य वचन”
जो व्यक्ति अपनी गलती न होने पर भी
आपसे “क्षमा” मांग ले तो ये समझ लीजिए
कि उस व्यक्ति को या तो आप से बड़ी “उम्मीद” है या
वो व्यक्ति आपको “खोना” नहीं चाहता !

Satya Vachan In Hindi Sms

खुशनसीब वो नहीं जिसका नसीब अच्छा है; बल्कि
खुशनसीब वो है जो अपने नसीब से खुश है |

Satya Vachan Hindi Me

“जिसके पास बुद्धि हैं
उसी के पास असली बल होता हैं |”

Katu Satya Vachan In Hindi

अगर कोई साप जहरीला नहीं है,
तब भी उसे फन फैलाना चाहिये
क्योंकि अगर वह जहरीला नहीं भी है
तब भी लोगों को भय होता ही है,
ठीक उसी तरह कमजोर व्यक्ति को भी
अपनी कमजोरी का प्रदर्शन नहीं करना चाहिए |

Satya Vachan Quotes In Hindi

….दुःख भोगने से
सुख के मूल्य का ज्ञान होता है |
जब तक किसी काम को किया नहीं जाता,
तब तक वह संभव लगता है |

Satya Vachan Quotes

जब तक साँस है टकराव मिलता रहेगा
जब तक रिश्ते हैं घाव मिलता रहेगा
पीठ पीछे जो बोलते हैं उन्हें पीछे ही रहने दे
अगर हमारे कर्म, भावना और रास्ता सही है
तो गैर से भी, लगाव मिलता रहेगा |

Katu Satya

कुंए में उतरने वाली बाल्टी यदि झुकती है; तो भरकर बाहर आती है;
जीवन का भी यही गणित है; जो झुकता है वह प्राप्त करता है

Satya Quotes In Hindi

केवल पैसों से आदमी धनवान नहीं होता,
असली धनवान वो है जिसके पास, अच्छी सोच,
अच्छे दोस्त और अच्छे विचार हैं |

Katu Satya Vachan In Hindi

कुछ रिश्ते मुनाफा नहीं देते |
मगर
जिंदगी को अमीर बना देते हैं ||

Satya Vachan Quotes In Hindi

हमारी उपलब्धियों में दूसरों का भी योगदान होता है क्योंकि
समंदर में भले ही पानी अपार है पर सच तो यही है कि वो,
नदियों का उधार होता है…..
ना ही कद बड़ा होता है और ना ही पद बड़ा होता है,
बड़ा वो होता है जो मुसीबत में मदद के लिए खड़ा होता है |

Satya Vachan In Hindi Images

सत्य हमेशा पानी में
तेल की एक बूंद के
समान होता है….
आप कितना भी पानी डालें
वह हमेशा ऊपर ही तैरता है |
इसलिए
सच्चाई और सच्चे संबंध
हमेशा कायम रहता है |

Kadwa Sach Quotes In Hindi

एक व्यक्ति ने भगवान से पूछा,
तुझको कैसे रिझाऊ मैं…
कोई वस्तु नहीं मिली मुझकों, जिसे तुझको चढ़ाऊँ मैं,
भगवान ने उत्तर दिया….
संसार की हर वस्तु मैंने तुझ को ही दी है ||
तेरे पास अपना सिर्फ तेरा “अहंकार” है,
जो की मैं नहीं दिया….
उसी को तू मुझे “अर्पण” कर दे,
तेरा जीवन सफल हो जाएगा,,,

मोक्ष क्या है ? व्यक्ति के अन्दर से
कषाय, दोष दुर्गुण दुष्प्रवृत्तियों का
पूर्ण रूप से निष्कासन हो,
सच्चे अर्थों में मोक्ष है |

अहंकार दिखा कर के किसी रिश्ते को तोड़ने, से अच्छा है
कि माफ़ी मांगकर वो रिश्ता निभाया जाये !

यदि किसी के मन में सीखने की लगन ना हो तो कोई भी उसे नहीं सिखा सकता, क्योकि
फूंक मारकर आप उस ढेर को तो जला सकते है जिसमें चिंगारी हो पर
राख के ढेर में फूंक मारकर आप रोशनी की आशा नहीं कर सकते |

#

जीवन में कभी भी मुसीबत आए तो किसी से मदद मत मांगना क्योकि
मुसीबत थोड़ी देर की होती है और
अहसान जिंदगी भर का होता है |

‘इंसान’ एक दूकान है और जुबान उसका ‘ताला’;
जब ताला खुलता है, तभी मालूम पड़ता है;
कि दुकान सोने की है या कोयले की।

जब नाख़ून बढ़ जाते है तो नाख़ून ही काटे जाते है, उँगलियाँ नहीं ।
इसलिए अगर रिश्तों में दरार आ जाए तो दरार को मिटाइए, रिश्तों को नहीं |

आप जिस पर आँख बंद करके भरोसा करते है,
अक्सर वही आप की आँखे खोल जाता है |

शमशान वह स्थान है जहां मनुष्य का पार्थिव शरीर, भस्म, हो जाता है |
किन्तु, उसके कार्य और कर्म का यश चारों दिशाओं में फैल जाता है,

#

यदि आप गुस्से के एक क्षण में धैर्य रखते है तो आप दुःख के सौ दिन से बच सकते है |

किसी का सरल स्वभाव उसकी कमज़ोरी नहीं होता है |
संसार में पानी से सरल कुछ भी नहीं,
किन्तु उसका बहाव बड़ी से बड़ी चट्टान के भी टुकड़े कर देता है |

अच्छे लोगों के साथ अच्छा रहो लेकिन बुरे लोगों के साथ बुरा मत बनो,
क्योकि पानी से खून साफ़ कर सकते है लेकिन खून से खून साफ़ नहीं हो सकता है !

इतना अहंकार ना कर अपने किस्मत पर क्योकि शमशान ऐसे लोगो की राख से भरा पड़ा है,
जो समझते थे कि दुनिया उनके बिना चल नहीं सकती …..

यदि पुराने वस्त्रों को उतार कर,
नये वस्त्र पहनना सुखकर लगता है |
तो फिर पुराने शरीर से,
आत्मा के जाने पर दुःख कैसा |

#

सम्पत्ति उपार्जन कीजिये पर किसी उद्देश्य से
न कि मधु मक्खियों की तरह कष्ट सहने के लिए |

इंसान खुद की नजर में सही होना चाहिए, दुनिया तो भगवान से भी दुखी है !

कामयाब व्यक्ति अपने चेहरे पर दो ही चीजे रखते है : मुस्कराहट और खामोशी
मुस्कराहट – मसले को हल करने के लिए और
ख़ामोशी – मसलो से दूर रहने के लिए |

उम्र बस बुजुर्ग करती है …. सबक तो जिन्दगी देती है |

“पंचतत्व” के बने शरीर के “पंचतत्व” में विलीन होने पर दुःख कैसा |
घर जाने वाला पथिक मार्ग में मिलने वाले का साथ छोड़ ही जाता है ||

#

आदमी धन के पीछे तब तक भागता है, जब तक कि उसका ‘निधन’ नहीं हो जाता |

इतना कड़वा मत बनो कि लोग थूक दें,
पर इतना भी मीठा मत बनो कि लोग तुम्हे निगल जायें |

मंजिल पर पहुँचना है तो कभी राह के काँटों से मत घबराना,
क्योंकि काँटे ही तो बढ़ाते हैं रफ़्तार हमारे क़दमों की।

अवसरों की राह देखने वाले व्यक्ति साधारण होते हैं,
लेकिन असाधारण व्यक्ति अवसरों को जन्म देते हैं।

हौसला कम न होगा तेरा तूफानों के सामने,
मेहनत को इबादत में बदल कर देख,
खुद ब खुद हल होंगी ज़िन्दगी की मुश्किलें,
बस ख़ामोशी को सवालों में बदल कर तो देख।

#

कोई लक्ष्य मनुष्य के साहस से बड़ा नहीं,
हारा वही जो कभी लड़ा नहीं।

भरोसा “खुदा” पर है तो जो लिखा है तक़दीर में वही पाओगे,
भरोसा अगर “खुद” पर है तो खुदा वही लिखेगा जो आप चाहोगे।

कुछ कर गुजरने के लिए, मौसम नहीं मन चाहिए,
साधन सभी जुट जायेंगे, बस संकल्प का धन चाहिए।

मंजिल मिले ना मिले ये तो मुकद्दर की बात है,
हम कोशिश भी ना करें ये तो गलत बात है।

दीपक बोलता नहीं उसका प्रकाश परिचय देता है।
ठीक उसी प्रकार आप अपने बारे में कुछ न बोलें, अच्छे कर्म करते रहें बस वही आपका परिचय देंगे।

Thanks For Reading सत्य वचन – 100+ Best Satya Vachan Quotes Status And Suvichar In Hindi.
error: